जौनपुर पुलिस ने एक कांस्टेबल व होमगार्ड को भेजा जेल

  1. जौनपुर। शहर थाना कोतवाली क्षेत्र के मुल्लाटोला मोहल्ले में शनिवार को पुलिस प्रताड़ना से दुःखी होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड के खिलाफ केस दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।आरोप है कि शनिवार की सुबह नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्लाटोला मोहल्ला निवासी मो. अरशद का पुत्र राजू गोमती नदी के किनारे अलीघाट पर टिक टॉक बना रहा था। उसी समय डायल 112 की टीम पहुंचकर उसे मारने पीटने के बाद परिवारवालों पर 20 हजार रूपये देने का दबाव बनाया। पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी दिया। पुलिस के दबाव में आकर राजू ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पुलिसकर्मी सुरेश एवं होमगार्ड हरेन्द के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्जकर जेल भेज दिया। आरोप है कि शनिवार की सुबह नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्लाटोला मोहल्ला निवासी मो. अरशद का पुत्र राजू गोमती नदी के किनारे अलीघाट पर टिक टॉक बना रहा था। उसी समय डायल 112 की टीम पहुंचकर उसे मारने पीटने के बाद परिवारवालों पर 20 हजार रूपये देने का दबाव बनाया। पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी दिया। पुलिस के दबाव में आकर राजू ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पुलिसकर्मी सुरेश एवं होमगार्ड हरेन्द के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्जकर जेल भेज दिया।