संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में लगी आग

संदिग्ध परिस्थितियों में कच्चे मकान में लगी आग


नेवढि़या थाना क्षेत्र के भौदेपुर (पडराव) गांव निवासी इंद्रजीत तिवारी के कच्चे मकान में रविवार को सुबह सात बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की लपटें धीरे धीरे जब ऊपर उठने लगी तो बगल स्थित दूसरे मकान से परिजन दौड़कर कच्चे मकान की तरफ पहुंचे और उसे बुझाने का प्रयास भी करने लगे वहीं परिजनों ने घटना की सूचना 112 नंबर सहित फायर बिग्रेड को दी। सूचना के कुछ घंटों पश्चात फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। तब तक गृहस्थी का सभी सामान जल कर राख हो चुका था। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढि़या राज नारायण चौरसिया ने बताया कि ग्रामीण व फायर बिग्रेड के प्रयास से आग पर काबू पाया गया हैं वही किसी द्वारा कोई तहरीर नहीं पड़ी है। अगर तहरीर मिली तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।