वाराणसी: नगर निगम के अभियान पर भड़के व्यापारी, प्रवर्तन दल के अधिकारियों से हाथापाई,
वाराणसी में पूर्वांचल की सबसे बड़ी गल्ला मंडी विश्वेश्वरगंज में शुक्रवार को पॉलीथीन के खिलाफ नगर निगम के अभियान के दौरान व्यापारियों से भिड़ंत हो गई। नगर निगम प्रवर्तन दल के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हाथापाई हुई। व्यापारियों ने विरोध में मैदागिन, भैरोनाथ, विशेश्वरगंज की दुकानें बंद कर दी और जुलूस के रूप में थाने पहुंचे। कोतवाली जोन के जोनल अधिकारी और प्रवर्तन दल के अधिकारियों पर व्यापारियों से दुर्व्यवहार व धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। व्यापारियों ने प्रवर्तन के अधिकारियों सहित जोनल अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
सुबह करीब 11.30 बजे नगर निगम प्रवर्तन दल ने अभियान शुरू किया था। एक दुकान से दस हजार रुपये जुर्माना वसूल करने के बाद जब वह व्यापारी केदार जायसवाल की दुकान पर पहुंचे तो जांच के दौरान कहासुनी शुरू हो गई। व्यापारियों का कहना है कि प्रवर्तन दल के अधिकारी जबरन दुकान के ऊपर बने कमरे में जाने लगे और सामान फेंकने लगे। इससे नाराज व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया। थोड़ी ही देर में विशेश्वरगंज में दुकानों के शटर बंद होने लगे और अफरातफरी का माहौल हो गया। मामला बढ़ता देख थाने से और फोर्स बुलाई गई।